प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में सोमवार को कार्यभार संभालते ही आईएएस भारती मीणा ने “पोषण भी एवं पढ़ाई भी” कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसंबर 2024 को कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाल विकास योजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि उपस्थित रहीं। आईएएस खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ भारती मीणा द्वारा इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका दाई के रूप में रेखांकित करते हुए उल्लेखित किया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे जब बड़े हो और डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य पदों पर पहुंचे, तो वह यह कह सके कि इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का बड़ा रोल उन्हें बनाने में रहा है, इस रूप में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एवं बच्चों के भविष्य के निर्माण में अपना योगदान सुलभ कराने के लिए अग्रसर हों।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।