आचार संहिता लगते ही सख्त हुआ प्रशासन का तेवर बैनर पोस्टर हटाने में जुटा महकमा

Support us By Sharing

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक लोकसभा चुनाव होना है और चुनाव परिणाम 4 जून को आना है। इसके चलते शनिवार को आचार संहिता लग गई। इसके तुरंत बाद ही प्रशासन हरकत में आ गया। क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगे होल्डिंग्स और फ्लेक्स हटना शुरू हो गए। राजनीतिक प्रचार सामग्री को उतारने का काम जारी है। अब चुनाव होने तक प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग आदि पर प्रतिबंध लग गया है। जैसे ही चुनाव आचार संहिता लगी प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सख्त हो गया। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कार्यवाही देर शाम तक चली। बैनर पोस्टर व होल्डिंग आदि को उतार कर वाहन पर लाद प्रशासन साथ ले गया। साथ ही यह चेताया भी कि आचार संहिता प्रभावी हो गई है किसी ने चुनावी राजनीतिक प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थलों पर लगाई तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि क्षेत्र के कस्बे बाजार चौक चौराहे चुनावी व राजनीतिक बैनर पोस्टर व होल्डिंग से पटे थे। इससे अधिकारियों के दर तक अछूते नहीं थे लेकिन अधिकारी कार्यवाही से दूर थे। जैसे ही चुनाव आचार संहिता लगी प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सख्त हो गया। नगर पंचायत शंकरगढ़ के राम भवन चौराहे, सदर बाजार व नारी-बारी शिवराजपुर रोड, शिवराजपुर चौराहा से राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग व बैनर उतरवाए गए। अन्य मार्गो से भी राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को उतारने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले दो-तीन महीने से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों द्वारा क्षेत्र में प्रभावी ढंग से अपनी उपस्थिति दिखा रहे थे। जिस वजह से सड़के रंग बिरंगी नजर आ रही थी। यहां तक की कई स्थानों पर नेताओं ने दीवारों को भी अपने व पार्टी के नाम से रंगा हुआ था। शनिवार को चुनाव आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन, नायब तहसीलदार बारा, ईओ नगर पंचायत शंकरगढ़ आदि अधिकारियों ने टीम के साथ नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगे होल्डिंग बैनर आदि उतरवाने का काम शुरू कर दिया जहां दीवारों पर राजनीतिक प्रचार के उद्देश्य से जो स्लोगन आदि लिखे गए थे उन्हें पुतवाने का भी काम शुरू कर दिया गया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *