खबर चलते ही राजस्व विभाग की भंग हुई कुंभकरणी निद्रा जांच टीम पहुंची लखनपुर

Support us By Sharing

खबर चलते ही राजस्व विभाग की भंग हुई कुंभकरणी निद्रा जांच टीम पहुंची लखनपुर

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर मजरा हिनौती पांडे के गाटा संख्या270व271 की सरकारी जमीन पर पैसे की खनक और सत्ता की हनक से अवैध तरीके से पूर्व प्रधान ने कब्जा कर लिया। ग्रामीणों की मानें तो लगातार शिकायत के बाद जिसकी पैमाइश भी हो चुकी है सरकारी जमीन के कब्जे के मामले में राजस्व के जिम्मेदारों की भूमिका सवालों के घेरे में है। साल दर साल दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीन पर से कब्जा नहीं हट सका है। ऐसे में आवाज आपकी न्यूज़ में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया ख़बरों के चलने से राजस्व विभाग की कुंभकरणी निद्रा भंग हो गई और राजस्व विभाग के अधिकारी मामले को संज्ञान में ले आनन फानन में कानून गो प्रकाश यादव व हल्का लेखपाल दुर्गा प्रसाद ग्राम पंचायत लखनपुर मजरा हिनौती पांडे पहुंचकर पूर्व प्रधान द्वारा किए गए अवैध निर्माण का पैमाइश करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान के ऊपर रिकवरी और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को देकर चले गए। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि पूर्व प्रधान के द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर बाबा का पीला पंजा गरजेगा अथवा खाना पूर्ति कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *