31 दिन के उपवास करने पर तपस्वी का निकाला वरघोड़ा, किया सम्मान


सवाई माधोपुर 1 अक्टूबर। पुराने शहर में आनंद भवन में चातुर्मास कर रही महासती रतन महाराज आदि ठाणा 4 की प्रेरणा से चौगान कुआं शहर निवासी प्रियतमा जैन धर्मपत्नी दिलीप जैन सिगोर वाले ने 31 दिवस के निराहार उपवास की तपस्या कर आत्म शुद्धि की हैं।
31 दिवस की तपस्या करने पर समाज के लोगों एवं परिवार जनों ने मंगलवार को सुबह तपस्वी का वरघोड़ा निकाला जो शहर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए चंदनबाला भवन पहुंचां रास्ते में जगह-जगह तपस्वी का सम्मान किया गया।
चंदनबाला भवन में आयोजित धर्म सभा में महासती रतन महाराज ने जैन धर्म में तब की महिमा का बखान किया। उन्होंने बताया की तपस्या करने से आत्मा की शुद्धि होती हैं धर्म सभा में पोरवाल संघ, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संघ, वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ, चंदा प्रभु मंदिर कमेटी आदि अनेक संस्थाओं ने तपस्वी का शाल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now