बडोदिया । श्री समाज बडोदिया के तपस्वीयों ने किया आर्यिका विज्ञानमति माताजी को श्रीफल भेंट । चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया व महिपाल खोडणिया के सानिध्य में 120 तपस्वी पहुंचे खांदु कॉलोनी जहां पर विराजमान आर्यिका विज्ञानमति माताजी को समस्त तपस्वीयों ने श्रीफल भेंट कर तपस्या व्रत, साधना पूर्ण होने पर दर्शन लाभ लिया । इस दौरान चातुर्मास समिति अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया व मुकेश जैन ने आर्यिका विज्ञानमति माताजी को बताया कि माताजी आपके आशिर्वाद से बडोदिया को जो उप संघ मिला है, आर्यिका सुयशमति माताजी, आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी का चातुर्मास चल रहा है उनके सानिध्य में पर्व पर बडोदिया में एतिहासिक 130 तपस्वीयों ने सोलह कारण, दस लक्षण के दस तथा पांच,चार व तीन उपवास की साधना बडे ही हर्ष के साथ संपन्न की । यह सब आपके आशिर्वाद से ही हो पाया है जो बडोदिया के इतिहास में कभी ऐसा नही हुआ है कि प्रत्येक घर से दो चार तपस्वीयों ने साधना की हो । सभी तपस्वीयों ने आर्यिका विज्ञानमति माताजी को बडोदिया आगमन के लिए श्रीफल भेंट किया।तथा तपस्वीयों ने तपस्या साधना के दौरान हुए अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि हमने सोचा भी नही था कि हमारे परिवार में 12 वर्ष की बेटी से लेकर 80 वर्ष की दादी तप साधना सहर्ष पूर्ण करेंगी यह सब आपके आशिर्वाद का प्रतिफल है। इस दौरान महिपाल खोडणिया,जयन्तिलाल खोडणिया,मिठालाल तलाटी,चंद्रकांत खोडणिया,अरविद जैन,दिनेश चंद्र जैन, धर्मेन्द्र जैन,मनोज जैन, आशिष भैया तलाटी, मोहित तलाटी,विनित तलाटी,सौरभ जैन, सचिन जैन,विधान जैन,संतोष जैन के अलावा बडी संख्या में महिला व बच्चे उपस्थित थे । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।