आशा मीणा ने जताया जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार
सवाई माधोपुर 28 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2023 में सवाई माधेपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा बाडोलास ने क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
आशा ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में आपकी अभूतपूर्व भागीदारी एक सकारात्मक संदेश है। मुझ पर किये गए विश्वास और सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के लिए आपके समर्पण को मैं दिल की गहराईयों से प्रणाम करती हूँ। आशा ने विश्वास दिलाया कि नतीजों और परिस्थितियों से परे आपकी अपनी बेटी व बहु आशा मीणा हमेशा आपके लिए तथा आपके साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि हम इस चुनाव में सफल रहें या असफल, पर हमने दिलों को जीतने में सफलता पायी है। प्रत्येक मतदाता जिन्होंने मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में चयन करने हेतु मतदान किया सबके प्रति आभार व्यक्त करती हूँ तथा आपकी अपेक्षाओं का दायित्व स्वीकार करती हूँ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।