14 वर्ष से फरार दस हजार रूपये का ईनामी बदमाश अशोक को पकड़ा

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 29 नवम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निर्देषानुसार व राकेष राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, सन्तराम मीना वृत्ताधिकारी, वृत्त गंगापुर सिटी के सुपरविजन में जितेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गंगापुर सिटी कोतवाली एवं गठित पुलिस टीम द्वारा 29 नवम्बर को 14 वर्ष से फरार ईनामी बदमाष अषोक जैन पुत्र सुभाष जैन निवासी जमा मस्जिद के पास गंगापुर सिटी को जयपुर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गंगापुर सिटी में वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। फरार अपराधी अषोक जैन की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित था।
सूत्रों ने बताया कि थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह की टीम को अषोक जैन के बारे मे पुख्ता सूचना मिली थी कि फरार बदमाष जयपुर मे मकान लेकर लम्बे समय से फरारी काट रहा है। इस सूचना पर कानिस्टेबल ऋषिकेष को टीम के साथ जयपुर भेजा गया। टीम ने फरार बदमाष अषोक की कई दिन तक जयपुर स्थित एक निष्चित स्थान पर प्रत्येक गली मे घूम कर मकान का पता कर अपराधी की निगरानी कर जानकारी एकत्रित की। अपराधी के लम्बे समय से फरार होने के कारण शारीरिक रूप से ज्यादा परिवर्तन हो गया था जिसे टीम द्वारा अपने पूर्व अनुभव के आधार पर पहचान की। पुलिस की टीम जब घर पर पहुंची तो अषोक जाग रहा था भनक लगते ही दीवार फांद कर भागने की कोषिष की। मुस्तैद पुलिस की टीम ने सुनियोजित तरीके से दबोच लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधी द्वारा परिवार के रिष्तेदारों एव मित्रों से सम्पर्क खत्म कर लिया या निष्चित लोगो से सम्पर्क रखा जिसके कारण वह पुलिस से करीब 15 वर्ष तक बचा रहा। जिसने अपने आप को छुपाने व पुलिस से बचने के लिए अपना मूल नाम अषोक जैन पुत्र सुभाष जैन से बदलकर आधार कार्ड मंे मनोज जैन पुत्र बाबूलाल जैन करवा लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अषोक जैन चोरी गम्भीर मारपीट के चार मामलो मे फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा बदमाष अषोक को भगौेडा घोषित किया हुआ था।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जितेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली गंगापुर सिटी, अजीत मोगा स.उ.नि. प्रभारी साईबर सैल, सवाई माधोपुर, हेमेन्द्र सिह हैड कानि थाना कोतवाली गंगापुर सिटी, ऋषिकेष कानि थाना बामनवास हाल कोतवाली गंगाुपर सिटी तथा विष्णु कुमार कानि थाना कोतवाली गंगापुर सिटी शामिल रहे।


Support us By Sharing