झूलेलाल मंदिर में अष्टमी हवन व कन्या पूजन रविवार को


झूलेलाल मंदिर में अष्टमी हवन व कन्या पूजन रविवार को

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी/ भीलवाड़ा में शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में आदिशक्ति माँ भवानी के अश्विन नवरात्र अष्टमी हवन व कन्या पूजन रविवार 22 अक्टूबर को होगा।
झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि मंदिर में नवरात्र पर माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष स्थापित ज्वारों की प्रतिदिन पूजार्चना जारी है। संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने बताया कि हवन-यज्ञ से पूर्व कई श्रद्धालु दंपत्तियों द्वारा माँ भवानी व भगवान झूलेलाल की प्रतिमा सहित यज्ञ वेदी की पूजार्चना की जाएगी। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दशरथ मेहता ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर माता की प्रतिमा को राजस्थानी साफा धारण करवाकर नोटों की माला से श्रृंगार किया गया है।
वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी के अनुसार मंदिर में सुबह सवा 9 बजे से हवन-यज्ञ कर कन्याओं का विधिवत पूजन कर प्रसादी का आयोजन होगा वहीं सायंकाल 8 बजे से माता की संगीतमय चैकी का आयोजन रखा गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता कर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।


यह भी पढ़ें :  गंगापुर सिटी पट्टा प्रकरण स्टेम चोरी मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now