अष्टमी व्रत उद्यापन समारोह


डूंगरपुर|पंच मौचि समाज की महिलाओं द्वारा अष्टमी व्रत उद्यापन समारोह जोर-जोर के साथ मनाया गया । लगभग 64 महिलाओं की ओर से 1 वर्ष से प्रत्येक माह की अष्टमी पर व्रत करने के पश्चात राधा कृष्ण मंदिर में पूजन व भगवान का श्रृंगार किया गया तथा व्रत का उद्यापन किया गया। तत्पश्चात पूरे शहर में समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें व्रत धारी महिलाएं पूनम मोची मीनाक्षी ज्योति वर्षा बुलबुल रजनी पायल दीपिका मीना नैना सपना हिना संगीता कल्पना मनीषा ज्योति सुमन माया ज्योत्सना रीना टीना जूली जिना सपना आरती प्रिया ममता प्रेमलता नीमा जागृति कलपू मोची इत्यादियों ने भाग लिया। ये जानकारी डूंगरपुर से ओम प्रकाश जेठवा ने दी।


यह भी पढ़ें :  आदिवासी भील समाज चौखला भीमकुंड की ग्राम पंचायत पनासी छोटी में बैठक का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now