झूलेलाल मन्दिर में आसोज चंद्र मेला व नो दिवसीय नवरात्रा महोत्सव शुरू
सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। पूज्य सिंधी समाज समिति हाउसिंग बोर्ड व सिंधी नवयुवक मंडल हाउसिंग बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में 16 अक्टूबर को आसोज चंद्र मेला व 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव की बड़ी धूमधाम से शुरूआत हुई।
पंचायत के अध्यक्ष रामचंद्र कृपलानी ने बताया कि पुरन दयारामानी को मेला अध्यक्ष बनाया गया है। 15 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना पर मंदिर में घट स्थापना की गयी। 16 अक्टूबर को सुबह आसोज चंद्र का झंडा रोहण हुआ एवं दिन में भंडारे का आयोजन हुआ। शाम को भगवान झूलेलाल और उनकी ज्योत के साथ ही भगवान शिव और माता रानी की सजीव झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा जुलूस के रूप में बड़ी धूमधाम से हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में हाउसिंग बोर्ड के साथ ही शहर व बजरिया के सिंधी समाज के महिला पुरूष व युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान सभी एक साथ डीजे की धून पर भजनों पर थिरकते हुऐ नजर आये।
सिंधी नवयुवक मंडल हाउसिंग बोर्ड के लखन तीर्थनी, कमलेश सुखनानी, चंदू तीर्थनी व मनीष आसमानी और सभी सदस्य मेले की पूरी व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।
नवयुवक मंडल के विकास लखवानी ने बताया कि नवरात्रा महोत्सव के 9 दिनों में डांस कंपटीशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिदिन झूलेलाल मंदिर में आयोजित की जावेगी। सिंधी बाल सेना हाउसिंग बोर्ड व बालिका सेना हाउसिंग बोर्ड सभी कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं में अग्रणीय रहेंगे व सिंधी महिला मंडल हाउसिंग बोर्ड सभी प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों को संचालित करेगी। 23 अक्टूबर नवमी के दिन सिंधु गरबा नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।