विधानसभा बारा समाजवादी पार्टी का हुआ गठन

Support us By Sharing

नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेंदारी

प्रयागराज।समाजवादी पार्टी विधानसभा बारा के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन गौहनिया में यमुना नगर के जिला अध्यक्ष अजय भारती मुन्ना के द्वारा किया गया और साथ ही बारा के संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की गई जहां पार्टी ने एक बार फिर भागीरथी बिंद को अध्यक्ष, अर्जुन सिंह पटेल को महासचिव, दुर्गा कुशवाहा उपाध्यक्ष , मान सिंह यादव बुधराज को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।वही अरविंद यादव, दुलम सिंह यादव, श्याम बाबू यादव, इंद्रसेन सिंह पटेल श्री नगर हाउस को सेक्टर जोनल प्रभारी नियुक्त किया गया।राम रसायन सिंह ,चंद्र प्रताप यादव, चिंतामणि यादव ,हरी लाल यादव को सचिव नियुक्त किया गया। बलवीर सिंह पटेल को ब्लॉक जसरा, राजू पाल को ब्लॉक कौंधियारा व राज करन सिंह पटेल को ब्लॉक शंकरगढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही साथ 39 सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति की गई जिसमें शिवम सिंह, कौशल किशोर सिंह, अर्जुन तिवारी, पारुल त्रिपाठी, सुधाकर सिंह एडवोकेट, सत्यदेव यादव, मानस, धर्मेंद्र ,राजू पाल, भोला यादव ,रवि मौर्या, बंसराज सिंह ,रत्नाकर सोनकर, मोहम्मद इब्राहिम, विजय बागी, कोमल यादव, अर्जुन विश्वकर्मा, हरकेश यादव, बबलू ,आलोक, विजय कुशवाहा ,जयसिंह ,अमित भारती इंद्रजीत बिंद, सुभाष यादव, अनुज पाल, डॉ दयाराम पाल, अख्तर अली ,मोहम्मद सेफ, सतेंदर यादव, रवि यादव ,राम बहादुर यादव ,राजू पासी, जयशंकर भारती ,बाल गोविंद यादव, सुभाष यादव ,अतुल यादव, रवि शंकर पटेल, को बनाया गया अजय भारती मुन्ना ने सभी को बधाई देते हुए आगामी 2024 लोकसभा के मद्देनजर बूथ स्तर से लेकर सेक्टर जोनल पर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और भारी मतों से प्रयागराज सीट राष्ट्रीय अध्यक्ष की झोली में डालने का काम करने के लिए कहे और जहां भी जैसी जरूरत हो उसके लिए हर वक्त मौजूद रहने की बात कही। जिलाध्यक्ष यमुनानगर ने भी सभी को बधाई देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील की बैठक में जिला महासचिव जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष कृपाशंकर बिंद, जिला उपाध्यक्ष जय शंकर भारती, शंकरगढ़ नगर अध्यक्ष संजय तोमर, रामनारायण यादव ,सेक्टर प्रभारी अजय सिंह पटेल प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा आदि तमाम सपाई मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!