विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का मंत्र, ब्लॉंक कांग्रेस कमेटी की बैठक


पार्टी की मजबूती के लिए बूथस्तर तक हो कार्यकर्ताओं की टीम : विधानसभा प्रभारी

नदबई। नदबई-नगर रोड स्थित निजी धर्मशाला पर रविवार को विधानसभा प्रभारी रामफूल मीणा के मुख्य आथित्य में ब्लॉंक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉँक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा ने की। जबकि, जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में विधानसभा प्रभारी ने आगामी पंचायतीराज व निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित होने को कहा। वही, पार्टी की मजबूती के लिए बूथस्तर तक टीम गठित करने व कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति वफादार रहने का संकल्प दिलाया। इससे पहले ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला-साफा पहनाकर उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया।
बैठक में विधानसभा प्रभारी ने पार्टी की नीतियों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का मूलमंत्र दिया। जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा ने कार्यकर्ताओं से आपसी गुटबाजी को दूर करने व मासिक बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं की हौसला-अफजाई करने के निर्देश दिए। बाद में विधानसभा प्रभारी ने भी मासिक बैठक का समर्थन करते हुए अनुपस्थित कार्यकर्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पीसीसी सचिव प्रशान्त उपाध्याय, सहकारी बैँक पूर्व चेयरमैन अशोक फौजदार, निगम पार्षद राजेश गुर्जर, राजाखेडा प्रभारी विनीतपाल सिंह,मदन बिहारीया, फूलचंद गर्ग, अनुभव शर्मा, गिरीश जौहरी,आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now