ब्राह्मण महासंगम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी
सवाई माधोपुर 27 अगस्त। जयपुर में 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने के लिए 27 अगस्त रविवार को आलनपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा के बेनर तले सर्व ब्राह्मण जिला अध्यक्ष श्रीकिशन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सवाई माधोपुर से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जयपुर ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था को वितरित करने की जिम्मेदारियां सौंपी गई।
कार्यक्रम से जुड़े दिलीप शर्मा ने बताया की 3 सितंबर को जयपुर में पूरे राज्य का सर्व ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में महासंगम होने जा रहा है जिसमें सरकार को ब्राह्मण महाशक्ति का एहसास करते हुए आगामी विधानसभा एवं लोकसभा में टिकट वितरण में पर्याप्त प्रितिनिधित्व दिए जाने के उद्देश्य से एवं ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सक्रिय गठन की मांग की जाएगी। सवाई माधोपुर से जयपुर ब्राह्मण बन्धुओ को ले जाने के लिए 25 बसों एवं भोजन की व्यवस्था सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से ब्राह्मण भामाशाहों के योगदान से की गई है।
बैठक में श्रीकिशन शर्मा, हनुमान शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मोहनलाल शर्मा पीटीआई, गणेश शर्मा, श्यामलाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, गोपाल शर्मा, शंभू दीक्षित, दिनेश शर्मा, विष्णु सीठा, विजेंद्र शर्मा, दामोदर शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, सतीश शर्मा सहित दो दर्जन सर्व ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता शामिल थे।