सवाई माधोपुर 28 मार्च। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाई माधोपुर का राकेश व्यास जिला प्रभारी सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर एवं कालूराम बैरवा सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा सवाई माधोपुर ने शिक्षा सम्बलन किया। इस दौरान सर्वप्रथम समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के छात्र छात्रों को राजस्थान दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई गई।
सहायक निदेशक महोदय ने विद्यालय की समस्त भौतिक एवं शैक्षिक व्यवस्थाओं का बहुत ही बारिकी से सम्बलन किया। छात्र छात्राओं का शैक्षिक स्तर जांच कर, अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पोषाहार के बारे में पोषाहार प्रभारी से पोषाहार गेहूं चावल के रखरखाव मिड डे मील रजिस्टर की जांच की गई। विधालय में पोषाहार मीनू के अनुसार दाल रोटी बनाई गई। मिशन संवाद एवं पुस्तकालय का रिकॉर्ड की जांच की तथा छात्रों से मिशन संवाद के बारे में सवाल जवाब किए। जिला प्रभारी ने समस्त स्टाफ की बैठक लेकर विद्यालय एवं छात्रहित में कार्य करने, विद्यालय रिकॉर्ड को तत्परता के साथ पुर्ण रखने के सख्त निर्देश दिए। छात्रों को नियमित गृह कार्य देने तथा समय पर गृह कार्य को जाचने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। छात्र छात्राओं से संवाद कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा सामान्य ज्ञान की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने राकेश व्यास जिला प्रभारी से पानी की स्थाई सुविधा करवाने तथा विद्यालय को क्रमोन्नत करने की आवश्कता बताई। क्योंकि विद्यालय के तीन किलोमीटर के परिधि में कोई भी सीनियर सेकंडरी विद्यालय नहीं है, इसलिए यहां की अधिकतर बालिकाएं आठवीं क्लास पास करने के बाद में पढ़ाई छोड़ देती है। इस पर गौर करते हुए व्यास ने विद्यालयों को क्रमोन्नत करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया, संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने बहुत-बहुत हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।