सहायक निदेशक वीर सेन ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संभाला कार्यभार


जनसंपर्क सेवा के अनुभवी अधिकारी, प्रचार-प्रसार को बताया प्राथमिकता

सवाई माधोपुर, 1 मई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सवाई माधोपुर में सहायक निदेशक वीर सेन ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। वे जयपुर से स्थानांतरित होकर यहां पदस्थापित हुए हैं। इससे पूर्व उन्होंने निर्वाचन विभाग, जनसम्पर्क मुख्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय में सेवाएं दी हैं। उन्होंने जिला कलक्टर शुभम चौधरी से मुलाकात की।
इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, वरिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीणा द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से साफा बांधा और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात सहायक निदेशक ने विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय कर कार्यालय के विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी एवं सूचनाओं का प्रभावी व्यापक प्रचार-प्रसार उनकी प्राथमिकता रहेगी, जिससे आमजन तक सूचनाएं सहजता से पहुंच सकें।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now