सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा


जयपुर 20 मई। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी पाली द्वितीय द्वारा कार्यवाही करते हुये पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना सादडी जिला पाली को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी पाली द्वितीय को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के विरूद्ध पुलिस थाना सादडी में दर्ज प्रकरण में एफआर देने की ऐवज में पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा एएसआई रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। जिस पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी रेंज जोधपुर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी पाली द्वित्तीय प्रभारी खींव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य के द्वारा रिश्वत राशि मांग सत्यापन करवाया जाकर 20 मई को को ट्रेप की कार्यवाही की गई।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now