गंगापुर सिटी |आज राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी मैं सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है इसी प्रकार छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि आज बी ए प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम थी आज इतिहास की एग्जाम लगी थी जिसमें विद्यार्थियों की परीक्षार्थियों में जो भी समस्या थी उनके समस्याओं का हल किया विद्यार्थियों को रोल नंबर बताकर विद्यार्थियों को परीक्षा रूम भी बताया और साथी कहीं विद्यार्थियों की एग्जाम सेंटर दूसरी जगह था तो उनके लिए भी विद्यार्थियों को काफी समस्या उठानी पड़ी और आगे से ऐसी समस्या ना हो उसके लिए विद्यार्थी सहायता नंबर 9828185823 जारी किया है जिसे विधार्थी घर बैठे कॉल करके जानकारी ले सके जिसे विद्यार्थियों को जानकारी सही समय पर मिल सके वह विद्यार्थी को इधर-उधर न भटकना पड़े और विद्यार्थी को सही तरह से जानकारी मिल सके और विद्यार्थियों को समस्या का समाधान हो जाएगा आज कुछ विद्यार्थियों की एग्जाम लगने से वंचित रह गई क्योंकि उनका एग्जाम सेन्टर भगवती पीजी कॉलेज नसिया कॉलोनी ओर मत्स्य कॉलेज जयपुर रोड बाढ़ कला था सही समय पर सूचना नहीं मिल पाई इस वजह से एक दो विद्यार्थियों को एग्जाम मैं नहीं बैठ पाए|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।