एटीएम लूट की कोशिश नाकाम, पुलिस के पहुंचते ही बदमाश फरार


लालसोट 25 फरवरी। लालसोट नगर परिषद क्षेत्र में एटीएम लूट की एक बड़ी वारदात टल गयी। पुलिस के पहुंचते ही एटीएम लूट की कोशिश में नाकाम रहा लूटेरा फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कोथून रोड पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रात करीब सवा बारह बजे नकाबपोश लुटेरा रुमाल से मुंह ढके एक नकाबपोश बदमाश पहुंचा। आरोपी ने सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का रुख बदला और फिर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ शुरू की।
इसी दौरान बैंक के हैदराबाद स्थित कंट्रोल रूम से दौसा पुलिस को एटीएम में छेड़छाड़ की सूचना मिली। सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस की समय पर कार्यवाही से एटीएम में रखी नकदी बच गयी। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में एटीएम लूट की गैंग के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now