लालसोट 25 फरवरी। लालसोट नगर परिषद क्षेत्र में एटीएम लूट की एक बड़ी वारदात टल गयी। पुलिस के पहुंचते ही एटीएम लूट की कोशिश में नाकाम रहा लूटेरा फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कोथून रोड पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रात करीब सवा बारह बजे नकाबपोश लुटेरा रुमाल से मुंह ढके एक नकाबपोश बदमाश पहुंचा। आरोपी ने सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का रुख बदला और फिर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ शुरू की।
इसी दौरान बैंक के हैदराबाद स्थित कंट्रोल रूम से दौसा पुलिस को एटीएम में छेड़छाड़ की सूचना मिली। सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस की समय पर कार्यवाही से एटीएम में रखी नकदी बच गयी। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में एटीएम लूट की गैंग के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।