पहलगाम में पर्यटकों पर हमला मानवता के खिलाफ घ्रणित कृत्य – साँसद अग्रवाल


भीलवाड़ा|जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बताया । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि पहलगाम हमले को साँसद अग्रवाल ने अत्यंत निन्दनीय व ह्रदयविदारक घटना बताई व इसे मानवता के खिलाफ एक घ्रणित कृत्य बताया। अग्रवाल ने ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
साँसद अग्रवाल ने कहा इस दुःख की घड़ी में मृतको के परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदनाये है। इस आतंकी नरसंहार में सरकार देशवासियों के साथ खड़ी है । दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा। सरकार कठौरतम त्वरित कार्यवाही कर आतंकवादियों एवं उनको पनाह देने वाले स्थानीय व्यक्तियों सहित सभी अपराधियों को क़ानून के कठघरे में खड़ा कर सख़्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है|


यह भी पढ़ें :  खण्डेलवाल वैश्य महिला मंडल द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now