सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस, दंगाइयों को किया गिरफ्तार; सीएचसी अधीक्षक ने तीन आरोपियों के खिलाफ दिया नाम जद तहरीर, पुलिस ने मामले को पंजीकृत कर अभियुक्तों का किया चालान
प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला कर गाली गलौज करने, जान से मारने और अस्पताल को जलाने की धमकी देने के आरोप में तीन नाम जद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत करिया खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण सत्र चल रहा था। इसी बीच आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकत्री के परिवार की गीता देवी पत्नी अर्जुन गोस्वामी, ज्ञानेंद्र पुत्र अर्जुन गोस्वामी व अर्जुन गोस्वामी चल रहे टीका सत्र में आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बदसलूकी करते हुए कहा कि तुम यहां पर काम नहीं कर सकती हो। जबकि गीता देवी का विभाग द्वारा कोई नियुक्ति नहीं है बावजूद उसके नियुक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को गाली गलौज करने लगी और कहा की तुम्हें यहां काम नहीं करने देंगे। जबकि नियुक्त कार्यकत्री विधवा है और उसी का विभाग द्वारा नियुक्ति की गई है। लेकिन गीता देवी के परिवार द्वारा नियुक्त कार्यकत्री को बराबर प्रताड़ित किया जाता है और कार्य करने से मना किया जाता है जबकि आरोपी महिला गीता देवी का विभाग द्वारा नियुक्ति नहीं है। टीकाकरण सत्र के दौरान तीनों आरोपियों ने कार्यकत्री,एनम व आशा के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया उनके अभिलेखों को फाड़ डाला, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारने पीटने की धमकी देने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामला को निपटाया। मगर वहां से तीनों आरोपी गण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ आकर बिना कोई संवाद किए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह व स्वास्थ्य कर्मियों को अभद्र गालियां व जान मारने की धमकी देना शुरू कर दिए। अस्पताल में तमाम तीमारदारों ने आरोपियों को समझाने बुझाने की कोशिश की मगर किसी की एक न मानी और डंडा व पत्थर उठाकर डॉक्टर अभिषेक सिंह पर हमला बोल दिया। मौजूद तीमारदारों व स्टाफ कर्मियों के तन्मयता से हमले में अधीक्षक व स्वास्थ्य कर्मी बाल-बाल बचे। डॉ अभिषेक सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीएचसी अधीक्षक के तहरीर पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध शंकरगढ़ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया। बता दें की उपरोक्त आरोपियों ने बीते दिन एक सप्ताह पूर्व बाल विकास परियोजना कार्यालय शंकरगढ़ में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत चंद्रशेखर के ऊपर भी उपरोक्त आरोपियों ने हमला किया था। इसके पूर्व में भी शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना विभाग में कर्मचारियों के सरकारी कार्य में बाधा डालना व धमकी देने का प्रयास किया गया था। उसी क्रम में उपरोक्त आरोपियों द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में धावा बोला गया और जान से मारने व अस्पताल में आग लगाने की धमकियां दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह का कहना है कि विभागीय आला अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।