मोबाइल छीनने के प्रयास अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी


नैनीताल| सरोवर नगरी नैनीताल में गोविंद चंद्र जोशी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम माउली, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा, ने थाना तल्लीताल में एक लिखित तहरीर दी कि वे हाईडल गेस्ट हाउस से सब्जी खरीदने जा रहे थे,।
तभी दो बाइक सवार व्यक्तियों ने उनका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।

इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने उनके साथ हाथापाई की और एक हेलमेट से हमला भी किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला अपराध संख्या-15/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया। विवेचना उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा द्वारा की जा रही थी।

मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के संज्ञान में आते ही त्वरित थानाध्यक्ष रमेश बोरा को उक्त मोटर सवार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल से बाइक सवार आरोपियों की पहचान हेतु CCTV, पूछताछ आदि के माध्यम से करते हुए ।
अभियुक्त गौरव आर्या, पुत्र आनंद राम निवासी तारा हॉल कंपाउंड, थाना तल्लीताल, जनपद नैनीताल को जिला पंचायत रोड के पास जंगल गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से *घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या- UK04H6151 भी बरामद की गई।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार नैनीताल भेज दिया गया।


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री सचिव,आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कर शिकायतों का किया समाधान। फरियादियों से स्वंय बाहर आकर मिले
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now