नदबई रेलवे स्टेशन समीप से किया बालक का अपहरण, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने की नाकाबंदी
हलैना बाईपास समीप बालक छोडकर बदमाश फरार, पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटे की जांच पडताल
नदबई कस्बे में रेलवे स्टेशन से एक छह बर्षीय बालक के अपहरण की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बालक को तलाश करने का प्रयास किया। इसी दौरान हलैना वाईपास के समीप पुलिस को देख, अज्ञात बाइक सवार बदमाश, बालक को छोडकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पडताल कर अज्ञात बदमाश का सुराग लगाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने छह बर्षीय बालक को परिजनों को सौप दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो छह बर्षीय बालक गौरांग कंसल पुत्र नीरज कंसल, रेलवे स्टेशन समीप अपने मकान के सामने खेल रहा। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाश, बहला फुसलाकर बालक को अपने साथ बाइक पर ले गया। समीपवर्ती लोगों की सूचना पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बालक के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बदमाश को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस नाकाबंदी देखते हुए अज्ञात बदमाश हलैना बाईपास के समीप बालक को छोडकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल करते हुए बालक को परिजनों को सौप दिया। उधर, देर शाम तक पुलिस ने मुख्य बाजार में जगह-जगह लगे सीसीटीवी की जांच पडताल कर अज्ञात बाइक सवार बदमाश को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।