शिवाड़ 17 जुलाई। घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित बाबा श्याम मदिर में फूलों से बाबा श्याम की आकर्षक झांकी सजाई गई।
श्याम मित्र मंडल सदस्य किशन पाटोदिया ने बताया कि एकादशी के पावन पर्व पर जयपुर से लाय गए फूलों से आकर्षक झांकी सजाई गई। जिसे देखने के लिए दिन भर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अन्य दिनों में बाबा के पट दोपहर में बंद होकर शाम को खुलते थे। परंतु बुधवार ग्यारस का दिन होने के कारण बाबा का दरबार कुछ देर के लिए बंद हुआ और खाटू श्याम की तर्ज पर बाबा ने दिनभर जमकर प्यार लुटाया। पाटोदिया ने बताया कि बुधवार को पुजारी शशि पाराशर रामस्वरूप पाराशर के सानिध्य में बाबा श्याम का जलाभिषेक केसर चंदन का लेप किया गया तथा जयपुर से लाय गए फूलों से बाबा श्याम की आकर्षक झांकी सजाई गई। पुजारी महेश पाराशर ने बाबा के श्रद्धालुओं को बाबा की मोरपंखी से झाड़ा लगाकर प्रसाद वितरण करते देखा गया। पुजारी शशि पाराशर बाबा का इत्र प्रसाद वितरण कर रहे थे और श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नज़र आए। दिन भर घुश्मेश्वर महादेव का मंदिर बाबा के जयकारों के साथ श्याम बाबा के जयकार से गुंजाय मान रहा आरती के समय सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।