बौंली, बामनवास।क्षेत्र के सभी मंदिरों में बुधवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राज मंदिर श्री रघुनाथ जी महाराज, गोपीनाथ जी, जगत शिरोमणि जी, गोपाल जी, जगन्नाथ जी, पीपल्दा रघुनाथ जी एवं आसपास के सभी ग्रामीणों कस्बों एवं उपखंड मुख्यालय पर सभी वैष्णव मंदिरों में बुधवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया इस दौरान भगवान की सफेद पोशाक की आकर्षक झांकियां सजाई गई जहां पर श्रद्धालु देर रात तक दर्शन करते रहे इस दौरान मंदिरों में खीर का प्रसाद बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखा गया एवं उसकी प्रसादी श्रद्धालु जनों को वितरित की गई इस प्रसाद का मानव जीवन में आयुर्वेदिक बहुत ही महत्व है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।