कन्हैया दंगल में झूमे श्रोता, गायन पार्टियों ने धार्मिक प्रसंगों पर प्रस्तुत की रचनाएं

Support us By Sharing

सूरौठ में बाबू बाबा की वार्षिक जात पर कई कार्यक्रम आयोजित 

सूरौठ। कस्बा सूरौठ में लोक देवता बाबू बाबा की वार्षिक जात पर बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पास सूरौठ मीणा समाज के तत्वाधान में कन्हैया दंगल का आयोजन किया गया। कन्हैया दंगल में गायन पर्टियों ने विभिन्न धार्मिक एवं पौराणिक प्रसंगों पर रचनाएं प्रस्तुत की। रचनाओं को सुन कर पांडाल में मौजूद श्रोता झूम उठे। कन्हैया दंगल का दोपहर 1 बजे के करीब समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय के रिटायर्ड खेल अधिकारी राम प्रसाद मीणा थे तथा अध्यक्षता बीएसएनएल के सेवानिवृत उप महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा ने की। अतिथियों ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर कन्हैया दंगल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में मीणा समाज के पंच पटेल एवं कस्बे के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम प्रसाद मीणा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस तरह के कार्यक्रमों से मनोरंजन तो होता है ही साथ ही भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कन्हैया दंगल में भूडा ऊकेरी, नांगल पहाड़ी, मोहनपुरा गांवड़ी आदि गायन पर्टियों ने बारी बारी से रचनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान गायक कलाकारों ने सामूहिक नृत्य भी किया। कार्यक्रम के दौरान गायन पार्टियों के सदस्यों का सम्मान किया गया। इससे पहले मीणा समाज के पांच पटेलों ने लोक देवता बाबू बाबा की परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की तथा अमन चैन की मनौती मांगी। इस अवसर पर बाबू बाबा के थान पर विधिवत रूप से भोग लगाया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!