रायला एसकेएम स्कूल में केसरिया बालम् पधारो नी म्हारा देश पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध


अर्न्तराष्ट्रीय लोक गायक भुट्टे खॉ की आकर्षक प्रस्तुतियॉ

रायला, शाहपुरा। स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्युजिक एण्ड कल्चरल अमंग्स्ट यूथ) द्वारा विरासत-2024 के तत्वावधान में आज जिले की रायला क्षेत्र में संचालित सगडोलिया कनीराम मेमोरियल स्कूल रायला में आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
एसकेएम स्कूल में नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में आज अर्न्तराष्ट्रीय लोक गायक भुट्टे खॉ के दल द्वारा गायन की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।
भुट्टे खॉ के साथ आये गायक नेहरू खॉ, भुट्टे खॉ ने राजस्थान का प्रसिद्ध मॉड गीत ’’केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश’’ से कार्यक्रम की शुरूआत की, उसके बाद घुमर, निबुंड़ा निबुंड़ा पर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। अमीर खुशरों की सुफी कव्वाली ’’छाप तिलक सब छिन्नी’’ ’’मारी जाउॅ ऐ बलिहारी जाउॅ’’ की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को उचाईयॉ प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में ’’गोरबंद नखरालो’’ राजस्थानी गीत से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। अंत मंे एसकेएम स्कूल डायरेक्टर जितेंद्र चैधरी ने कलाकारों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य राजन स्केरिया द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।


यह भी पढ़ें :  असंतुलित होकर दुकान में घुसा ट्रैक्टर, चालक घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now