औरंगाबाद बाद में गौशाला निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र
बारां, 22 अक्टूबर। गौतम बैरागी, प्रभारी एवं संरक्षक मप्र, उप्र छत्तीसगढ भारतीय गौवंश एवं पर्यावरण संरक्षण समिति दिल्ली ने औरंगाबाद (बिहार) के पुलिस अधीक्षक से गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मांग की हैं। पत्र में गौतम बैरागी ने बताया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री स्वामी रामेश्वरदास महाराज के निर्देशानुसार दो दिवसीय औरंगाबाद (बिहार) के दौ दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे दो दिन तक औरंगाबाद में अनुग्रह नारायण स्टेशन स्थित स्काई ब्लू में रहेंगे और देव कुड गौशाला हसपुरा (औरंगाबाद) का निरीक्षण करेंगे। साथ ही गौतम बैरागी दानी बिराहा नवरंग औरंगाबाद में पत्रकारों से चर्चा भी करेंगे। इसके अलावा सूर्य मंदिर देव औरंगाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ पूजन करेंगे। गौतम बैरागी के साथ सौरभ कुमार, लव सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता साथ रहेंगे। गौतम बैरागी ने पत्र में बताया कि गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान उन पर पहले भी कई बार जान लेवा हमले हो चुके हैं। इसी वजह से बैरागी ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।