शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त

Support us By Sharing

शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। इस वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार के दिन से हो रही है ऐसे में घटस्थापना का पंचांग के चौघड़ियाअनुसार शुभ मुहूर्त सुबह 6:16 से 7: 47तक शुभ, दोपहर 12:20 से 1:51तक लाभ, दोपहर 1:51 से 3:21 तक अमृत, शाम 4:52 से शाम 6: 23 तक शुभ, सुबह 11:56 से दोपहर 12:44 तक अभिजीत मुहूर्त है। शाम 6: 23 से शाम 7: 53 तक अमृत का मंगल मुहूर्त है। अपनी सुविधा अनुसार इस समयावधि में कलश स्थापना कर सकते हैं। कलश स्थापना का विजय मुहूर्त दोपहर 12:07 से दोपहर 12:31 तक है। शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ स्थापित किया गया कलश साधक के परिवार में सुख संपन्नता और आरोग्य लेकर आता है। कलश स्थापना के लिए मिट्टी, सोना, चांदी तथा तांबे के कलश का प्रयोग शुभ माना जाता है। लोहे अथवा स्टील के कलश का उपयोग करना अशुभ माना गया है। कलश स्थापना करने से पहले उसे स्थान को गंगाजल से शुद्ध कर लें तदुपरांत हल्दी से अष्टदल बनाए उसके बाद कलश में शुद्ध जल लेकर हल्दी, अक्षत ,चांदी का सिक्का ,लौंग, इलायची ,पान सुपारी, फूल डालकर कलश के ऊपर रोली से स्वास्तिक बनाकर लाल कपड़े में नारियल को लपेटकर कलश को स्थापित करते हुए मां भगवती का आवाहन कर विधिवत पूजन करें। कलश स्थापना के दौरान दिशा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है कलश स्थापना के लिए घर के पूर्व ईशान कोण अथवा उत्तर दिशा का चयन करें क्योंकि वास्तु की दृष्टि से इन दिशाओं को बहुत शुभ माना गया है। मिट्टी की बेदी पर जौ को बोएं साथ ही यह भी ध्यान रहे कि कलश की जगह पर 9 दिन तक अखंड दीप ज्योति जलती रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!