ऑटोमोबाइल्स एसोसिएशन ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा ऑटोमोबाइल्स एण्ड मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन ऑटोमोबाइल भवन पर हुआ। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन मंडोवरा द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। एसोसियेशन के मनोहर कोठारी द्वारा सभी का तिलक लगाकर अभिवादन किया गया। अध्यक्ष मंडोवरा द्वारा अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की महत्ता बताते हुए संगठन हित में अपने विचार रखे, सभी सदस्य द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दी गई। सचिव आशीष अग्रवाल द्वारा एसोसिएशन की गतिविधियों का ब्योरा दिया एवम अन्य विकासशील सुझावों पर आम सभा में विचार आमंत्रित किए, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रम के सुझाव दिया गया। सलाहकार संजय कोगटा, हेमंत कोठारी, श्याम डाड, संगठन मंत्री केदार जागेटिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र भदादा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र मारू व अन्य सदस्यों द्वारा एसोसिएशन के हित मे सुझाव दिए गए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।