एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता एवं वाणिज्यक सहायक प्रथम को रिश्वत लेते पकड़ा


जयपुर 13 फरवरी। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी भीलवाडा-प्रथम द्वारा आज कार्यवाही करते हुये मुकेश बैरवा पुत्र सुन्दरलाल बैरवा उम्र 37 साल निवासी डुग्गा सिकराय, तहसील सिकराय, पुलिस थाना मानपुर जिला दौसा हाल सहायक अभियन्ता, अ.वि.वि.एन.एल बनेडा जिला भीलवाडा व विनोद कुमार पुत्र पोखरमल रेगर उम्र 28 साल निवासी गाटवा तहसील नावा जिला डीडवाणा हाल वाणिज्यक सहायक प्रथम, कार्यालय सहायक अभियन्ता, अ.वि.वि.एन.एल बनेडा, जिला-भीलवाडा को 30 हजार रूपये रिश्वत लेत हुऐ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी उदयलाल के ऑयल मिल्स हेतु एम.आई.पी विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड नोटिस जारी करने एवं पत्रावली उच्च अधिकारियों तक भिजवाने की एवंज में 1.00 लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांगकर परेशान किया जा रहा था। जिसमे 20,000 रूपये अपने कार्यालय में ही पूर्व में ही ग्रहण कर लिए तथा 30,000 रूपये रिश्वत राशि दो दिवस पश्चात परिवादी उदयलाल से लेने पर सहमती हुई।
जिस पर एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक कालुराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम के नेतृत्व में 13 फरवरी को पारसमल, उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश बैरवा, सहायक अभियन्ता, अ.वि.वि.एन.एल बनेडा जिला भीलवाडा व विनोद कुमार वाणिज्यक सहायक प्रथम, कार्यालय सहायक अभियन्ता, अ.वि.वि.एन.एल. बनेडा जिला भीलवाडा को 30,000 रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now