छात्रा एवं प्रधानाध्यापिका को किया सम्मानित
सवाई माधोपुर 2 जुलाई। विद्या भारती राजस्थान द्वारा बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, शहर, सवाई माधोपुर की बहिन कनिका कुमावत एवं प्रधानाचार्या सुमन श्रीमाल को प्रतिभा सम्मान समारोह – 2023 से सम्मानित किया गया।
जिला निरीक्षक एवं जिला प्रचार- प्रसार प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 2023 में कीर्तिमान बनाने वाले विद्या भारती राजस्थान के 38 भैया-बहिनों को सम्मानित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह- 2023 का आयोजन महाराणा प्रताप सभागार, विद्याश्रम, जयपुर में किया गया, जिसमें बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, शहर, सवाई माधोपुर की बहिन कनिका कुमावत पुत्री कन्हैयालाल कुमावत को 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 9वॉं स्थान बनाने पर पूज्य महन्त बालकनाथ योगी सांसद अलवर लोकसभा क्षेत्र एवं कुलाधिपति मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक, मा. गोविन्द चन्द्र महन्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती, प्रो. भरतराम कुम्हार अध्यक्ष विद्या भारती राजस्थान तथा डॉ. परमेन्द्र दशोरा मंत्री विद्या भारती राजस्थान द्वारा स्मृति चिह्न व नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।बहिन के माता- पिता को माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर तथा प्रधानाचार्या सुमन श्रीमाल को स्मृति चिह्न प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सवाई माधोपुर से जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, विद्यालय के संरक्षक ओमप्रकाश चैपड़ा, अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जैमिनी, व्यवस्थापक विष्णु माथुर, कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद गौड़ आदि उपस्थित रहे।