गंगापुर सिटी | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा माय भारत इनिशिएटिव के तहत गंगापुर सिटी में नशीली दबा की लत और मादक पदार्थों के सेवन पर जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया और आए हुए अथितियों का माला पहनाकर व प्रतिचिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गयाl कार्यक्रम में युवा मंडलों से जुड़े हुए 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया तथा ट्रेनर द्वारा नशा मुक्ति विषय पर ट्रेनिंग दी गईl कार्यक्रम आयोजन विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष रिजुल गर्ग के नेतृत्व में हुआl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम आयोजकों को धन्यवाद देकर कहा की देश के सभी युवाओ को अपने जीवन में नशे की लत से दूर रहकर अपने सभी संपर्क के रहे लोग जो नशे में लिप्त है उन्हें इससे बचने के उपाय का प्रयोग करना चाहिए।।इसी क्रम मे विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ हेमंत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा नशा सेहत के लिए हानिकारक है युवाओं को अपने मार्गदर्शन से प्रेरित किया और विशिष्ट अतिथि राज फाऊंडेशन संस्थान के निदेशक कृष्ण बल्लभ शर्मा एवं डॉ सरिता बंसल ने युवाओं के बीच अपने विचार व्यक्त किये युवाओं को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूक कर प्रेरित किया एवं युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं मानसिक व शारीरिक तनाव में रहते हैं उन्हें कैसे हम जागरूक करें जिससे ऐसे लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर कर सकेl इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में रहे युवा मंडल सदस्यों को माय भारत किट देकर सम्मानित किया। अंत में सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार प्रकट कियाl गौरतलब है कि युवा मंडलों से जुड़े हुए पचास युवा आगामी छ: दिवसों में गांव, ढाणी, घर-घर जाकर,नशा मुक्ति के बारे में जन-जन को जागरूक करेंगे। इस प्रकार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी जागरूक कियाl कार्यक्रम में मंच संचालन सारांश जैन ने किया। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष राहुल जागा, प्रवीण गोयल आदित्य, चंदन, नितेश, राजकुमार, राजपाल, युवती मंडल अध्यक्ष पायल मीणा, काजल जाटव, रोशन मीना, हेमलता जागा एवं कंपाउंड नरेश शर्मा सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।