किशोर सुधार गृह में जागरूकता शिविर का आयोजन


सवाई माधोपुर 9 जनवरी। राजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के आदेश अनुसार किशोर सुधार गृह में एलएसयूसी के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एलएसयूसी) सदस्य अधिकार मित्र दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि शिविर का आयोजन यूनिट सदस्य पैनल अधिवक्ता हरिओम गौतम एवं गोविन्द प्रसाद शर्मा के सानिध्य में किया गया। जिसमें बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई श्नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024 के संबंध में जानकारी दी गई।
पैनल अधिवक्ताओं ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए रालसा जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एलएसयूसी) का गठन किया गया है। जिसके तहत नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं व उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।