Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन 

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन 

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 11.12.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान करने का एक बेहतरीन मंच है ।
1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के पारित होते ही राष्ट्रीय लोक अदालत को वैधानिक दर्जा दिया गया, परंपरागत रूप से हर साल चार राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाती है । इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है ।

इस अवसर पर पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा एवं धनराज मीणा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को अपने एवं अपने परिचितों के न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने के लिए प्रेरित किया गया ।


error: Content is protected !!