जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 20.12.2024 को नालसा (बच्चों के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवाएं) 2024 के संबंध में त्रिनेत्र बालगृह, कृष्णापुरम कॉलोनी सवाई माधोपुर में डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक) वीरेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

आयोजित जागरूकता शिविर में डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा विधि से संघर्षरत बालको, यौन अपराधो और तस्करी, बाल विवाह, एचआईवी से संक्रमित एवं प्रभावित बालको, ट्रांसजेंडर बालकों के लिए सहयोगात्मक वातावरण उपलब्ध करवाए जाने के लिए अपनाये जा सकने वाले उपायो के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।
साथ ही नालसा हेल्पलाइन 15100, बाल सहायता हेल्पलाइन 1098, दिव्यांगजन हेल्पलाइन 14456 व राज्य के अन्य हेल्पलाइन के उपयोग एवं महत्व के संबंध में जागरूक किया गया । साथ ही विशेष योग्यजन बच्चों की पहचान कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले चिकित्सकीय एवं अन्य सहयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।
साथ ही बाल कल्याण संस्थानों में आवासित बालको, संप्रेषण गृह, स्पेशल होम्स, बाल न्यायालय, देखरेख व सुरक्षा की आवश्यकता वाले बालको, अपराध से पीड़ित बालको, गुमशुदा बालको, बालश्रम से बचाए गए बालको, दत्तक ग्रहण में सम्मिलित बालको, ऐसे बालक जिनके संरक्षणकर्ता के संबंध में विवाद लंबित हो, ऐसे बालक जिनके परिजन जेल में हो, बाल विवाह से प्रभावित बालको को योजना के अनुसार तुरंत व प्रभावी विधिक सहायता उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर LSUC यूनिट के अन्य सदस्य अधिकार मित्र गिर्राज रैगर, धनराज मीणा, मगनलाल मीना, मुकेश कुमार शर्मा, सुनिता जोनवाल, रिंकी सैन एवं पैनल अधिवक्ता हरिओम गौतम, गोविन्द प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now