जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन


सवाई माधोपुर | माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में दिनांक 05.11.2024 मंगलवार को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में बालविवाह रोकथाम के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य वक्ता अक्षय सिंह राजावत एवं आयुष ताजी असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सवाई माधोपुर द्वारा बताया गया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के तहत देवउठनी एकादशी के अवसर पर आमजन को बालविवाह रोकथाम के संबंध में जागरूक करने हेतु 05 नवम्बर 2024 से 12 नवम्बर 2024 तक सप्ताह भर तक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।

असि. लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अक्षय सिंह राजावत एवं आयुष ताजी द्वारा बालविवाह के मानव जीवन में पड़ने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई ।
साथ ही बाल विवाह रुकवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया, शिकायत के लिए संबंधित विभाग, बालविवाह के संबंध में सजा का प्रावधान आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को बालविवाह रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं बालविवाह का समर्थन नहीं करने के संबंध में शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर्स धनराज मीना एवं मगन लाल मीना भी उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now