प्रयागराज।पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा रविवार को प्रयागराज FWO 137 CETF BN (TA) GR, आर्मी कैण्ट प्रयागराज में साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से डिजिटल हाउस अरेस्ट, आनलाइन ट्रेडिंग, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर होने पर वाले फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसे की ठगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिससे साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।जागरुक करते हुए यह भी बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो उस दशा में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल एवं साइबर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।