सवाई माधोपुर 17 अप्रैल। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को खेरदा गुर्जर मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 6 चतुर्थ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा और बाल विवाह को लेकर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।
कार्यक्रम में ब्यूरो के नेमीचंद मीणा ने केंद्रीय संचार ब्यूरो की विभागीय गतिविधियों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और पोषण पखवाड़ा की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक बबीता मीणा ने कहा कि शिशुओं के लिए उचित पोषण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गर्भवती तथा धात्री माता को हरी सब्जी, फल, मोटा अनाज, दलिया, उचित पोषण से आने वाली संतान में कुपोषण और मृत्यु दर कम की जा सकती है।
वक्ता सतीश वर्मा ने जिले में अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले संभावित बाल विवाह को लेकर होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकने के लिए महिलाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर जोर दिया। नेहरू युवा केंद्र की निशा गौतम ने गर्भवती माता को मौसमी फल, हरी सब्जी, दूध, दही, चावल, अंकुरित दाल आदि खाने की सलाह दी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा शर्मा, सुनैना कंवर, उर्मिला पहाड़िया, मोना सेन ने पोषण पखवाड़ा टीकाकरण स्वच्छता आदि पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान ब्यूरो की ओर से मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। सभी उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलवाई गई।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।