संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सीएचसी शंकरगढ़ से निकाली गई जागरूकता रैली


सीएचसी अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शंकरगढ़ डॉक्टर अभिषेक सिंह ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल तक और दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों से लोगों को जल भराव नहीं होने देने और सफाई का ध्यान रखने का संदेश दिया। इस दौरान रैली अस्पताल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से गुजरी। सीएचसी प्रभारी ने कहा कि गर्मियों में मच्छरों से डेंगू और मलेरिया फैलने की आशंका रहती है ऐसे में लोगों को जल भराव नहीं होने देना चाहिए और सफाई रखनी चाहिए। थोड़ी सी जागरूकता से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। साफ सफाई की व्यवस्था, बुखार के रोगियों का सर्विलांस, मच्छर नियंत्रण, लोगों को संक्रामक रोगों आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक के सहयोगी विभाग में एडीओ पंचायत शंकरगढ़ हरिदेव सिंह पटेल, कई ग्राम विकास अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now