सवाई माधोपुर 19 अप्रैल। डिजिटल प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण के तहत रा उ मा वि रवांजना चौड़ में नामांकन वृद्धि हेतु 19 अप्रैल को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता मीना के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली में छात्र-छात्राएं हाथांे मे स्लोगनयुक्त पोस्टर एवं बैनर लेकर चल रहे थे। जिन पर हर बच्चा अब स्कूल जाएगा, शिक्षा है सबका अधिकार जैसे प्रेरणादायक संदेश अंकित थे। रैली के दौरान ग्रामीणो को शिक्षा का महत्व समझाया गया एवं नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।