टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत निकाली जागरूकता रैली

Support us By Sharing

तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावो की जागरूकता के किये जा रहे सामूहिक प्रयास

सवाई माधोपुर, 17 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का संचालन किया जा रहा है। अभियान के तहत तंबाकू दुष्प्रभावों के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना द्वारा जानकारी दी गयी कि तंबाकू और तंबाकू उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमें सामूहिक प्रयास कर तंबाकू सेवन कर्ताओं में जागरूकता लानी होगी। इसके तहत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकु का सेवन करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही स्कूलों में तंबाकू का सेवन नही करने की शपथ दिलाई जा रही है व जागरूकता रैलियां निकाल कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। केम्पेन के दौरान शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए शपथ, रैलियों का आयोजन कर साइनेज का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।


Support us By Sharing