बेटियों के प्रति हमें बदलनी होगी मानसिकता, बेटियां हर क्षेत्र में आगे : एडवोकेट सुरेश चन्द्र श्रीमाली
लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान का जागरुकता सेमिनार, प्रतिभाशाली बेटियों को किया सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) बेटियों के संरक्षण के लिए कई कानून बने हैं। अब तो किसी बेटी को कोई व्यक्ति घूरकर भी नहीं देख सकता। इसके लिए भी कानून है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। जितने जज बन रहे हैं, उनमें से 65 प्रतिशत बेटियां जज बनकर आ रही हैं। ये विचार बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन एडवोकेट सुरेश चन्द्र श्रीमाली ने आज राजकीय गल्र्स सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल गुलमंडी में आयोजित जागरुकता सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। यह आयोजन राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान ने किया। श्रीमाली ने कहा कि बेटियों के प्रति हमें मानसिकता बदलनी होगी। बेटियां मार्शल आर्ट सीखें। उन्हें कोई भी परेशानी हो तो अपने माता-पिता व टीचर को खुलकर बताएं। उन्होंने गुड टच-बेड टच व कानूनों के बारे में भी बताया। विशिष्ट अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा ब्रांच की वाइस प्रेसिडेंट डॉ.शीतल अजमेरा ने बेटियों के स्वास्थ्य, शारीरिक परिवर्तन एवं पोषण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बेटियां पीरियड्स के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें। झिझक नहीं रखें, खुलकर चर्चा करें। सेमिनार की अध्यक्षता राजकीय गल्र्स सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल की प्रिंसीपल उषा शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत में कोई कमी नहीं होती। बस उन्हें उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संस्था के प्रधान संरक्षक प्रभु श्री कृष्ण और माता राधेरानी तथा मां शारदे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान के अध्यक्ष ललित ओझा ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया। श्रीमाली ने सभी को बेटियों के संरक्षण, संस्कार और सम्मान की शपथ दिलाई। अतिथियों द्वारा आठ प्रतिभाशाली बेटियों वरिष्ठ अध्यापक संजीदा हबीब, ताईक्वांडो में स्टेट लेवल पर उपलब्धि हासिल करने वाली नेहा खटीक, छात्राएं सादिया अख्तर अंसारी, मुमताज बानू, मुस्कान बानू, मेहविश बानू, तनवीर सिलावट, माही टेलर का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढ़ा व मोमेंटो प्रदान कर किया गया। स्कूल की छात्राओं ने गीत सुनाया। ताईक्वांडो का प्रदर्शन किया। सेमिनार में संस्थान संरक्षक शंभूलाल जोशी, केएल गिल्होत्रा, प्रेमस्वरूप गर्ग, सचिव संजय झा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति संयोजक अरुण संतोष मुछाल, सुरेश नागौरी, सतीश शर्मा, राजनारायण पाठक, लक्ष्मीलाल गांधी, विजयप्रकाश ओझा, नरेश उपाध्याय, अशोक बिड़ला, दिनेश भट्ट, योगेश श्रोत्रिय सहित सदस्य, स्कूल स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन लोकेश तिवारी ने किया। संरक्षक केएल गिल्होत्रा ने आभार जताया।