विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली व कैंडल लाइट से फैलाई जागरूकता


भीलवाडा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना केंद्र चौराहे पर रविवार को जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च की पूर्व संध्या पर रंगोली और कैंडल लाइट जलाकर “म्हारे गांव टीबी ना पसारे पांव” संदेश का प्रचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 395 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लंबे समय तक खांसी, और खाते समय या बलगम में खून आना, बुखार होना, वजन कम होना, खांसी के साथ बलगम आना, भूख कम लगना जैसे लक्षण महसूस हों, तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नि:शुल्क जांच व उपचार कराना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से “निक्षय मित्र” बनने की अपील की, ताकि वे टीबी रोगियों और उनके परिवारों को पोषण, रोजगार, आर्थिक व शैक्षणिक सहायता प्रदान कर सकें और समाज में अपनी सामाजिक भागीदारी निभा सकें। इस अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया, डॉ. भगवती लाल, डॉ. छिगनलाल, शक्ति सिंह, पीयूष चतुर्वेदी, फारूक मोहम्मद, अशोक कुमार सेन, शिशिर जोशी, अवधेश जोशी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now