अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का स्कूल के प्रबंधक ने किया जबरदस्त स्वागत
नदबई|शिक्षा नगरी नदबई के स्थानीय विद्यालय आदर्श टैगोर शिक्षा समिति में श्री श्री 1008 श्री हिंदू सम्राट राजू दास महाराज का शुभ मंगल प्रदार्पण हुआ। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक डा० सतीश चंद्र शर्मा द्वारा विधिवत रूप से ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ मंगल अभिवादन एंव सफा,पटका पहनकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान किया गया। कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनो ने भी अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज का तहे दिल से अभिनंदन किया। राजू दास महाराज ने सबसे पहले टैगोर स्कूल के प्रबंधक डॉ सतीश शर्मा को आशीर्वाद दिया और कहा कि नदबई क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर पर आएगा, उसके रहने-सहने व प्रसादी की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता होगी। आर्दश टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सतीश शर्मा का अयोध्या के हनुमानगढी के महंत ने राजू दास महाराज ने तहे दिल से आभार व्यक्त कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्य नरेश चंद्र शर्मा,रमेश चंद्र गुप्ता,योगेश त्यागी,भूपेन्द्र कटारा,सतवीर अवस्थी,डॉ० विनोद कुमार,चंद्रभान गौतम,रूप सिंह,लाल सिंह रामसनेही,सहित,समस्त विद्यालय परिवार व नदबई नगर जन उपस्थित रहे।