राम मंदिर की पहली वर्षगांठ… राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में धूम, 500 कुंतल फूलों से की गई सजावट, नगरी में लाखों भक्तों की भीड़
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंच रहे हैं. पूरी नगरी दुल्हन की तरह सज चुकी है.
Ayodhya Ram Mandir Anniversary: जिस तरह त्रेता युग में प्रभु राम लंका विजय प्राप्त कर अयोध्या पहुंचे थे और अयोध्या वासियों ने दीप माला जलाकर उनका स्वागत किया था…कुछ ऐसा ही नजारा 500 वर्ष के बाद 22 जनवरी साल 2024 में अयोध्या में देखने को मिला था. उसके ठीक 1 वर्ष बाद आज यानी 11 जनवरी को फिर वही दृश्य देखने को मिल रहा है.
3 दिन तक चलेगा राम मंदिर का उत्सव
राम मंदिर ट्रस्ट 3 दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी का महाउत्सव मना रहा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले वर्षगांठ के मौके पर पंचामृत से प्रभु राम का स्नान करेंगे. महा आरती करेंगे. विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करेंगे. इस दौरान देशभर के लगभग 110 साधु संतों को राम मंदिर ट्रस्ट में आमंत्रित भी किया है. इसके अलावा तीन दिनों तक होने वाले उत्सव में देश के प्रख्यात कलाकार प्रभु राम के सम्मुख अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे.
पूरी नगरी सुंदर फूलों से सजी
पूरी नगरी को सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक फूलों से सजाया गया है. लगभग 500 कुंतल फूलों से संपूर्ण अयोध्या को सजाया गया है. इसके अलावा आधुनिक लाइटों से प्रभु राम की नगरी अयोध्या रंग बिरंगी जगमगा रही है. पूरी नगरी त्रेता युगीन नजर आ रही है. श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचकर भाव विभोर नजर आ रहे हैं . त्रेता युगीन अयोध्या को देखकर अयोध्या पहुंचे राम भक्त भी आह्लादित नजर आ रहे हैं. जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरी नगरी गूंज रही है.
CM योगी बोले- बटेंगे तो मिलेगा उत्पीड़न, धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
सीएम बोले- प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन दो लाख श्रद्धालु करते हैं दर्शन; सीएम ने लोगों से संगम जाने का किया आह्वान
सीएम ने लोगों से त्रिवेणी नगरी संगम जाने का आह्वान किया। कहा कि सभी लोग एक बार जाकर वहां की व्यवस्था जाकर जरूर देखिए। कहा कि एक बार संगम में डुबकी जरूर लगाएं। सीएम ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मंकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
सत्य को अधिक दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता-सीएम
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस ओर देश बढ़ रहा है, हम सब उसका हिस्सा बने। सत्य को अधिक दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता है। कहा कि प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। अयोध्या जैसी ही सुविधा प्रयागराज में भी है। कहा कि आपकी श्रद्धा है, तो ईश्वर खुद ही आपको शक्ति दे देते हैं।
जाति के आधार पर बंटे, तो मिलेगा उत्पीड़न
सीएम ने कहा कि एक बात ध्यान रखना होगा, कि आज से पहले वह कौन सी परिस्थितियां थीं, जब समाज बंटा था। यदि हम जाति के आधार पर बंटे रहेंगे, तो उत्पीड़न झेलना पड़ेगा। एक रहेंगे तो सनातन मजबूत होगा, देश मजबूत होगा। यदि भाषाई, क्षेत्रीय और जाति के आधार बंटेगे तो सबसे पहले इसका खामियाजा हमारे धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा।
सीएम ने कहा कि आज अयोध्या के पास अपना हवाई अड्डा है। आज सरयू जी का जल सड़ता नहीं। यहां की सड़कें त्रेतायुग का स्मरण कराती हैं। आज अयोध्या, अयोध्या होने का अहसास कराती है। आज अयोध्या सोलर से चलती है। सीएम ने कहा कि अयोध्या एक दिन में ऐसी नहीं बनी है। इसके लिए लाखों लोगों को त्याग देना पड़ा। तपस्या करनी पड़ी। लाखों लोग 500 वर्षों से अपने आराध्य को स्थापित करने के लिए संघर्ष करते रहे।