नदबई|आयुर्वेद विभाग एवं श्री सीताराम मन्दिर ट्रस्ट की ओर से नदबई उपखण्ड क्षेत्र के गांव पीली में शुक्रवार को दस दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ और उससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मौन धारण कर श्रंद्वाजली अर्पित की। उसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष भागचन्द पालीवाल की अध्यक्षता में शिविर के उद्घाटन की औपचारिकता निभाई गई। जबकि आयुर्वेद विभाग के उप डॉ. इन्दू शर्मा, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक डॉ.सतीश कुमार पालीवाल,श्री सीताराम मन्दिर ट्रस्ट के सचिव दुष्यन्त कुमार व कोषाध्यक्ष सतीश कुमार विषिष्ठ अतिथि रहे। शिविर प्रभारी डॉ. कृष्णकुमार कैरो एवं शल्य चिकित्सक डॉ.नरेश गोपाल ने बताया कि राजस्थान सरकार आयुर्वेद विभाग के द्वारा भरतपुर जिले के उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत न्यौठा क्षेत्र के गांव पीली स्थित श्री सीताराम मन्दिर पर 27 दिसम्बर को आयुर्वेद शल्य चिकित्सा कैम्प शुरू हुआ,जो कैम्प 5 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा। कैम्प में भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति की विधी क्षार के द्वारा पाईल्स, भगन्दर व फिशर के निशुल्क ऑपरेशन होंगे। कैम्प के पहले दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण कैम्प उद्घाटन की औपचारिकता निभाई और उसके बाद रोगियों के ऑपरेषन वास्ते रजिस्टेशन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी। पहले दिन 71 रोगियों का रजिस्टेशन हुआ। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. इन्दू षर्मा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग राजस्थान सराकर एवं श्री सीताराम मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा गांव पीली में आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर प्रारम्भ हो गया, जो 27 दिसम्बर से 5 जनवरी तक आयोजित होगा। 27 दिसम्बर से 28 दिसम्बर को सुबह 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक ऑपरेशन हेतु रजिस्टेशन तथा एक जनवरी तक सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक प्रतिदिन रोगी परामर्ष होंगे। उन्होने बताया कि भरतपुर जिले के गांव पीली में पहली बार भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति की विधी क्षार के द्वारा पाईल्स, भगन्दर व फिशर के निशुल्क ऑपरेषन होंगे। उन्होने बताया कि ऑपरेषन कराने वाले रोगी को घर से आधार कार्डएपहचान पत्रए,कम्बल, बैडशीट,थाल,गिलास,लोटा अवश्य लाना होगा। कमेटी में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ.इन्दू षर्मा,अतिरिक्त निदेशक डॉ.दलीप सिंह,शिविर प्रभारी डॉ. कृष्णकुमार कैरो,शल्य चिकित्सक डॉ.नरेश गोपाल एवं सेवानिवृत संयुक्त निदेशक डॉ.सतीश कुमार पालीवाल,श्री सीताराम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भागचन्द पालीवाल, सचिव दुष्यन्त कुमार,कोषाध्यक्ष सतीश कुमार आदि को शामिल किया गया है।