बनाया जा रहा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ओढगी तरहार
ग्राम सचिवालय में दो दिन से लगातार पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड (C H O) मुकेश द्वारा दो दिन से लगातार बनाया जा रहा है। ग्राम सचिवालय में महिला ग्राम प्रधान प्रतिनिध कृष्ण कुमार प्रजापति कोटेदार ज्ञानेंद्र त्रिपाठी द्वारा लोगों को सूचित कर बुलाया जाता है वही गांव की आशा शान्ति देवी, रामरती, वहां नहीं दिखाई पड़ीं जिससे वहां सिर्फ पांच दस लोगों के दिखाई देने पर पूंछा गया तो जानकारी मिली कि लोगों को
जानकारी ही नहीं है। जबकि ओढगी से जुड़े गिधार, बसहाई, चिन्तापुर ये तीनों मजरों को जोड़कर 95 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं जिसमें लगभग 600 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना है, पर जिम्मेदार आशाओं का सहयोग न मिलने के कारण दोपहर तीन बजे तक वहां बहुत कम लोग ही पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग के (CHO) द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ मिले मैं शाम देर रात्रि तक मौजूद रहता हूं। ओढगी ग्राम सभा में कुल 530 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं जिनमें छः यूनिट या उससे अधिक वाले 95 कार्ड धारकों के परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनेगा। मगर आशाओं के गैर जिम्मेदाराना रवैया से गांव के लोगों को मालूम ही नहीं है कि उनका आयुष्मान कार्ड भी बनना है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।