बाबा हरीराम साहब जी का 156 वां जन्मोत्सव 20 को


भीलवाड़ा।हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के आराध्य गुरू बाबा हरीराम साहब जी का 156 वां जन्मोत्सव 20 फरवरी 2025 गुरुवार को सांय 5 से 8 बजे तक आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि बाबा हरीराम साहब का जन्म अखण्ड भारत के सिन्ध प्रान्त में भंगु बिहण में सन् 1869 में सिन्धी तारीख 21 माघ को हुआ। बाबा हरीराम साहब अपने गुरू बाबा कृपाराम साहब के समाधिस्थ होने के उपरान्त सन् 1904 में परम्परानुसार गद्दी पर बिराजमान हुए। बाबा जी नौ वर्ष की आयु में ही दरबार साहब में शिष्य बने एवं दीक्षा पश्चात् बाबा कृपाराम साहब जी ने उनका नाम ’हरीराम’ रखा। सर्वजन से प्रेमभाव रखने वाले बाबा हरीराम साहब का उपदेश था कि सादा खाओ, सादा पहनो और वाणी का अभ्यास करो।
बाबाजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे प्रातःकाल गुरूजनों की समाधि साहब पर श्रंगार होकर पूजन अर्चन होगा। जगद्गुरू श्रीचन्द्र जी महाराज एवं सतगुरूओं की मूर्तियों, चरण पादुकाओं एवं छड़ी का पूजन कर स्मरण किया जायेगा। श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में अभिषेक होगा। नगर बस्तियो मे अन्न क्षेत्र की सेवा होगी। वैदिक मंत्रोचार से हवन यज्ञ होगा। श्री मात्रा साहब वाणी पाठ, भजन, कीर्तन, संतो-महात्माओं के प्रवचन एवं सत्संग आरती होगी। तत्पश्चात् भण्डारा प्रसाद का आयोजन होगा। सभी श्रद्धालुगण इस अवसर पर धार्मिक लाभ प्राप्त कर जीवन सफल बनाये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now