बाबा मसानिया भैरुनाथ को राजस्थानी पोशाक का चोला करवाया धारण


विशेष फूलों से बाबा का किया श्रृंगार, दाल ढोकले का लगाया भोग

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत श्री पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बाबा मसानिया भैरुनाथ को राजस्थान पोशाक का चोला धारण करवाया गया। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बाबा मसानिया भैरुनाथ को राजस्थानी पोशाक का चोला धारण करवाकर दाल ढोकले का भोग लगाया गया, विशेष फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया, भक्तों द्वारा मंदिर परिसर को सजाया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक द्वारा पूजा अर्चना कर आरती की गई ततपश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव के लिए सभी निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो: सामान्य प्रेक्षक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now