भाजपा जिन मुद्दों पर कार्य कर रही है वह बाबा साहब अंबेडकर का सपना था – गोठवाल


सवाई माधोपुर 24 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी की और से चलाए जा रहे संविधान गौरव यात्रा अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिले की कार्यशाला संपन्न हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग लाल जाट, प्रेमप्रकाश शर्मा, सुरेश जैन, डॉ भरत मथुरिया, प्रधान नरेन्द्र चौधरी, मंजू गुर्जर, यात्रा कार्यक्रम संयोजक चंपालाल मीणा मंचसीन रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा, उन्होंने कहा कि बाबा साहब हमेशा से ही समानता के अधिकार की भावना रखने वाले व्यक्ति थे उन्होंने सदैव दलित, शोषित एवं पीड़ित वर्ग के व्यक्ति के लिए सोचा है। गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस भाजपा को बाबा साहब अंबेडकर का विरोधी बताती है लेकिन पूरे देश को पता है कि भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब अंबेडकर की विरोधी रही है। भाजपा वो पार्टी है जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न का सम्मान दिया, बाबा साहब अंबेडकर को याद किया जाए उसके लिए डाक टिकट जारी किए, कई जगह भाजपा ने बाबा साहब के स्मारक बनाए। भाजपा आज जो भी कार्य कर रही है वो सभी बाबा साहब का सपना था।
जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने यात्रा के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी और यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now